CGPSC Civil Judge Syllabus In Hindi 2023 Aur Exam Pattern

CGPSC Civil Judge Syllabus In Hindi: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी द्वारा आगामी समय में Civil Judge Exam 2023 का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों के अध्ययन हेतु हमने छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी सिविल जज सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को इस लेख में उल्लेखित किया है। वे सभी उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वह CGPSC Civil Judge Syllabus In Hindi और CGPSC Civil Judge Exam Pattern को विस्तार पूर्वक देख सकते है।

हालांकि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है और इसको उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा से होकर गुजरना होगा। छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी सिविल जज का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न क्या है इसके लिए आपको पूरे लेख को पढ़ने की आवश्यकता होगी।

CGPSC Civil Judge Syllabus 2023

परीक्षा विभागछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी
पद का नामसिविल जज
परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा
लेख की श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटpsc.cg.gov.in

छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी सिविल जज सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा सिविल जज के लिए परीक्षा आगामी समय में आयोजित होगी, इसके पहले इसमें भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने जा रहे है उन्हें समय से पूर्व ही इसका अध्ययन शुरू कर देना चाहिए। हमारे द्वारा यहां स परीक्षा का नवीनतम पाठ्यक्रम पोस्ट किया गया है।

CGPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi को जानने से पहले हमें CGPSC Civil Judge Exam Pattern को समझना अनिवार्य है क्योकि इसके माध्यम से ही हमें इसके विषयो और उनसे पूछे जाने वाले प्रश्नो की संख्या की जानकारी होगी। छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी सिविल जज परीक्षा पैटर्न का विवरण इस प्रकार है

CGPSC Civil Judge Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination):

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी जिसमें केंद्रीय और राज्य स्तर के कानूनों से सम्बंधित 100 प्रश्न पूछें जायेंगे जिसमे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है और प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) कुल 100 अंको की होगी। यह परीक्षा बस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।

मुख्य लिखित परीक्षा (Mains Examination):

मुख्य परीक्षा निम्नलिखित के साथ एक वर्णनात्मक लिखित परीक्षा होगी जिसमे

  • मुद्दों का निर्धारण और सिविल मामलों में निर्णय का लेखन (अधिकतम अंक – 40)
  • आपराधिक मामलों में आरोप तय कना और निर्णय लिखना (अधिकतम अंक – 40)
  • अनुवाद:
    (i) अंग्रेजी से हिंदी (अधिकतम 10 अंक)
    (ii) हिंदी से अंग्रेजी (अधिकतम 10 अंक)

CGPSC Civil Judge Syllabus In Hindi 2023

सीजीपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस:

  • भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
  • सिविल प्रक्रिया संहिता (Code of Civil Procedure)
  • दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure)
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act)
  • भारत का संविधान (Constitution of India)
  • संपत्ति अधिनियम का हस्तांतरण (Transfer of Property Act)
  • अनुबंध अधिनियम (Contract Act)
  • सीमा अधिनियम (Limitation Act)
  • छत्तीसगढ़ किराया नियंत्रण अधिनियम, 2011 (The Chhattisgarh Rent Control Act, 2011)
  • कोर्ट फीस अधिनियम (Court Fees Act)
  • विशिष्ट राहत अधिनियम (Specific Relief Act)
  • पंजीकरण अधिनियम (Registration Act)
  • छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता (Chhattisgarh Land Revenue Code)
  • परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 (The Negotiable Instruments Act, 1881)
  • छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 (The Chhattisgarh Excise Act, 1915)

सीजीपीएससी सिविल जज मुख्य लिखित परीक्षा का सिलेबस:

  • मुद्दों का निर्धारण और सिविल मामलों में निर्णय का लेखन
  • आपराधिक मामलों में आरोप तय करना और निर्णय लिखना
  • अनुवाद:-
    (i) अंग्रेजी से हिंदी
    (ii) हिंदी से अंग्रेजी

हमें आशा है आपको CGPSC Civil Judge Syllabus In Hindi 2023 से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई होगी। चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें साथ ही उम्मीदवार स्टडी मटेरियल, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, जीके, सिलेबस और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

CGPSC Civil Judge Notification 2022-23
UPPSC Civil Judge Vacancy 2022-23
MP Abkari Constable Vacancy 2022-23
MP High Court JJA Recruitment 2022-23
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment