HTET 2022 Notification In Hindi | एचटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जारी

HTET 2022 Notification In Hindi: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) के द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) – 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो HTET 2022 में आवेदन करने के इच्छुक है और निर्धारित पात्रता को पूरा करते है वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एचटीईटी परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन की पूरी जानकारी इस लेख में ही दी गई है।

HTET 2022 Notification In Hindi:

शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अवसर है, जो अपनी पात्रता को मजबूत करने के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटीईटी में शामिल होना चाहते है। हाल ही में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने एचटीईटी परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।

जो भी उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटीईटी 2022 में शामिल चाहते है वह दिनांक 17 सितंबर से 27 सितंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। HTET 2022 Notification In Hindi के बारे में सभी जानकारी जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें आदि इन सभी का विवरण आगे दिया गया है।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटीईटी 2022 का विवरण

परीक्षा विभागबोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH)
एग्जाम का नाम हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटीईटी 2022
एग्जाम लोकेशनहरियाणा
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 सितंबर 2022
आवेदन मोडऑनलाइन
श्रेणीसरकारी एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइटharyanatet.in

Important Dates – HTET 2022 Notification In Hindi

ऑनलाइन आवेदन शुरू17 सितम्बर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि27 सितम्बर 2022
परीक्षा तिथि 12-13 नवंबर 2022

Application Fee:

एचटीईटी एग्जाम 2022 के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणियों के आधार पर और पेपर के आधार पर परीक्षा/आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन विधि द्वारा किया जा सकता है। इसका विवरण तालिका में उल्लेखित है। जो की इस प्रकार है

पेपरजनरल / ओबीसी / अन्य राज्यएससी/पीएच (हरियाणा)
सिंगल1000/-500/-
दो पेपर 1800/-900/-
तीन पेपर2400/-1200/-

Qualification:

स्तर 1  (प्राथमिक शिक्षक):
  • कक्षा 10+2/इंटरमीडिएट 50% अंंको के साथ और प्राथमिक शिक्षा/विशेष शिक्षा/बी.एड मेंं दो वर्ष का डिप्लोमा या
  • कक्षा 10+2/ इंटरमीडिएट 45% अंकों के साथ  उत्तीर्ण और प्राथमिक शिक्षा/विशेष शिक्षा/बी.एड मेंं दो वर्ष का डिप्लोमा या 
  • किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा/विशेष शिक्षा/बी.एड  में 2 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण
  • अधिक शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढे
स्तर 2  कक्षा छठी से आठवीं तक (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक):
  • 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या
  • 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बीएड / स्पेशल बीएड डिग्री या
  • 50% अंकों के साथ 10+2 और 4 वर्षीय  बीए बीएड/ बी.कॉम बी.एड डिग्री
  • अधिक शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढे
स्तर 3 (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर):
  • 50% अंकों और बीएड डिग्री के साथ संंबंंधित विषय में मास्टर डिग्री
  • विषयवार अधिक शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढे

HTET 2022 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 सितंबर से 27 सितंबर 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते है।
  • आवेदन कैसे करना है? इसकी चरणबद्ध प्रक्रिया आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। जिसकी लिंक शीघ्र जी अपडेट की जायगी।
  • हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटीईटी 2022 के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि

HTET Syllabus In Hindi 2022
UPSC CAPF AC Result 2022
UPPCL Technician Vacancy 2022
PFRDA Assistant Manager Recruitment 2022

भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करेंClick Here
अधिसूचनाClick Here
Telegram ग्रुपClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment