ENG vs NZ World Cup 2023: आज जो जीता उसका सेमीफाइनल पक्का समझिए, टीम इंडिया भी कर चुकी है यह कारनामा, नंबर-1 पर कौन?

नई दिल्ली. ICC Mens Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. 19 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमें उतर रही हैं और 48 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है. इंग्लिश टीम ने 2019 में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां सीजन है. इससे पहले हुए 12 सीजन की बात करें, तो ओपनिंग मैच जीतने वाली टीमें 8 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. 2 टीमें तो चैंपियन तक बनीं. इसमें टीम इंडिया भी शामिल है. ऐसे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें ओपनिंग मैच में पूरा दम लगाएंगी.

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई. तब आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया. इंग्लिश टीम यह मैच 202 रन से जीतने में सफल रही. टीम सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन उसे यहां ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से हार मिली थी. वर्ल्ड कप के पहले सीजन का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता. 1979 में हुए दूसरे सीजन का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता और बाद में टीम खिताब भी जीतने में सफल रही.

पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में बनाई जगह
1983 में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम ओपनिंग मुकाबला जीतने में सफल रही, लेकिन टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया और बाद में खिताब भी जीता. 1987 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को जीत मिली, लेकिन टीम सेमीफाइनल में हार गई. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया और बाद में कंगारू टीम ने खिताब भी जीता. 1992 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड ने जीता, लेकिन टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई. 1996 का खिताब श्रीलंका ने जीता. 1999 में इंग्लैंड ने तो 2003 में वेस्टइंडीज ने ओपनिंग मैच जीता, लेकिन दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं. दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनीं.

धोनी ने चैंपियन बनाकर रचा इतिहास
2007 में वेस्टइंडीज की टीम ओपनिंग मैच जीतने में सफल रही, लेकिन टीम सुपर-8 से आगे नहीं बढ़ सकी. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा खिताब जीता. फिर 2011 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच जीतने के बाद खिताब भी जीता. अब तक वेस्टइंडीज और भारत ही ऐसा कर सके हैं. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो दोनों ही बार ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली. टीम ने दोनों ही सीजन में फाइनल में भी जगह बनाई, लेकिन उसे हार मिली. 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने तो 2019 में इंग्लैंड ने कीवी टीम का मात दी.

सलमान खान और अरिजीत सिंह में हो गई सुलह? 9 साल बाद एक छत के नीचे दिखे दोनों, देखें Video

भारत के पास खिताब जीतने का मौका
टीम इंडिया 2011 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. रोहित पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले 3 वर्ल्ड कप की बात करें, तो मेजबान टीम चैंपियन बनी है. ऐसे में टीम इंडिया घर में हो रहे टूर्नामेंट में इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. अब तक 6 टीमों ने वनडे वर्ल्ड का खिताब कम से कम एक बार जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार तो भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार टाइटल अपने नाम किया. हालांकि विंडीज की टीम इस बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

Leave a Comment

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप