Indian Army Online Form Kaise Bhare – Online Registration

Indian Army Online Form Kaise Bhare: इंडियन आर्मी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म – ज्यादातर candidates ko यह पता नही होता कि Indian Army Rally Bharti Registration कैसे करना है। आज हम आपको सेना भर्ती रैली के registration की पूरी जानकारी वताने जा रहे है

आर्मी भर्ती ऑनलाईन फॉर्म या रजिस्ट्रेशन के बारे मे सही जानकारी होना जरूरी है। नीचे दी गई Army Rally Bharti Online Registration Form से संंबंंधित सभी प्रकार की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे ताकि आपको सारी जानकारी हो सके यदि आप इसे पूरा पढेगे तो आपके मन मे आर्मी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन से संंबंंधित कोई प्रश्न ही नही रहेगा।

Indian Army Online Form Kaise Bhare

Indian Army Rally Bharti Registration In Hindi: Indian Army Online Registration Form के वारे मे उम्मीदवार के मन मे अक्सर कई प्रश्न रहते है। वैसे यह सभी सामान्य प्रश्न है

जैसे कि Army Bharti के लिए Online Registration कैसे करना है? Army Bharti Rally के लिए Online Apply यानी की ऑनलाइन आवेदन कैसेे करना है? आवेदन करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए? Online Registration के लिए कौनसे प्रमाण पत्र की जरूरत पडती है? Army Bharti Rally मे Apply करने के लिए Age कितनी होनी चाहिए? और भी बहुत सारे प्रश्न है जो स्वभाविक है।

Indian Army Online Form Kaise Bhare,
Indian Army Online Registration,
Indian Army Online Registration Form,
आर्मी रैली भर्ती रजिस्ट्रेशन फॉर्म,
Army Bharti Registration Process,
Indian Army Rally Bharti Online Registration,
आर्मी भर्ती ऑनलाईन फॉर्म,

आर्मी रैली भर्ती रजिस्ट्रेशन फॉर्म -Indian Army Rally Bharti Registration In Hindi

Indian Army Online Form Kaise Bhare समय के साथ-साथ सभी नियमो और चीजो मे बदलाव होते रहते है। हमारी भारतीय सेना सारे विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओ मे से एक है।

आज के समय मे Indian Army पहले की तुलना मे बहुत ज्यादा advanced हो चुकी है, इसीलिए Army Rally Bharti कि प्रक्रियाओ मे बदलाव होता ही रहता है। अभी पांंच साल पहले उम्मीदवारो को Direct, Rally Bharti मे पहुंंचना पडता और जिसमे सभी Trades वाले शामिल होते है।

इसलिए पहले सेना भर्ती मे Army वालो को और भर्ती मे शामिल होने वाले उम्मीदवारो को कई प्रकार की परेशानियो का सामना करना पडता था और इसमे बहुत ज्यादा समय भी लगता था।

सेेना ने इस पर विचार किया और इसके सभी प्रकार के आवेदन की प्रक्रियाओ को Online कर दिया। इससे सेना का बहुत ज्यादा समय बचता है और किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नही करना पडता।

राज्यवार आर्मी भर्ती रैली 2022
1600 मीटर रेस टिप्स
12वी के बाद वायुसेना में कैसे शामिल हो
टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली 2022

उम्मीदवार को केवल एक बार ही Army Recruitment कि आधिकारिक वेवसाईट @joinindianarmy.nic.in पर Indian Army Bharti Rally के लिए Online Registration करना पडता है।

एक बार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद सेना भर्ती रैली से संंबंंधित सभी प्रकार की जानकारी उम्मीदवारो को उनकी Profile मे ही दे जाती है, जहा से वो किसी भी Trade के लिए आवेदन कर सकते है।

Indian Army Online Registration Form के लिए आवश्यक दस्तावेज

Indian Army Online Form Kaise Bhare: यदि आपको Indian Army Bharti Rally के लिए Online Registration और Online Form भरना है, तो आपको इसके लिए इन सभी Documents की जरूरत पडेग़ी जो इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंंबर (Mobile no.)
  • मार्कशीट (Marksheet) 8वी/10वी/12वी
  • फोटो (Photos)
  • NCC Certificates (यदि हो तो)
  • खेल प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

आर्मी भर्ती रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – Army Bharti Registration Process in Hindi

Indian Army Online Registration Form Process in HIndi: Army Rally Bharti के लिए Online Registration करने की प्रक्रिया विल्कुल आसान है। इसके लिए उमीदवार को नीचे बताए गए कुछ steps को follow करना है । जो इस प्रकार है

  1. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को Official Website @Joinindianarmy.nic.in पर visit करना होगा।
  2. Website Open होते ही उम्मीदवार को दाये तरफ JCO/OR मे  Apply/Login का Button दिखेगा उसी लिंंक पर क्लिक करे।
  3. Apply/Login पर क्लिक करते ही Registration का Page खुल जायेगा । वाये तरफ New Register (नया पंजीकरण) मेंनु के नीचे Registration का Button दिया होगा उसी पर क्लिक करे।
  4. Registration के बटन पर क्लिक करते ही एक निर्देश पेज खुल जायेगा, इसमे दिये गये सभी निर्देशो को ध्यान पूर्वक पढे और Continue के बटन पर क्लिक करे।
  5. इस पर क्लिक करते ही आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) भरनी पडेगी। जैसे की आपका राज्य कौनसा है? उम्मीदवार का आधार नंंबर, उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के माता पिता का नाम, जन्म तिथी, ईमेल आईडी और मोबाईल नंंबर और उपयुक्त Password का चयन करना होगा होगा। इसके बाद  Submit बटन पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद उम्मीदवार के मोबाईन नंंबर पर और ईमेल आईडी पर एक OTP आयेगा इसको Submit करे। इसको सबमिट करते ही आपकी Email Id पर User Name और Password भेज दिया जायेगा।

उम्मीदवार अपना User Name और Password लिख कर रख ले और याद करले ताकि भविष्य मे द्वारा ID खोलने के लिए इसकी जरूरत होती है। अब नीचे हम यह जानते है कि इसके लिए आवेदन कैसे करना है।

How To Apply Army Rally Bharti Online In Hindi

Indian Army Online Form Kaise Bhare: Indian army rally bharti registration कैसे करना है इसको तो हम जान ही चुके है । लेकिन रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी ट्रेड के लिए Indian army online registration form को कैसे भरना है या सबमिट करना है यह जानना भी बहुत आवश्यक है, आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

  1. उम्मीदवार अब योग्यता प्रष्ठ पर जायेगा और Candidates किस Trades मे आवेदन करने के लिए योग्य है इसकी जांंच करे इसके लिए उम्मीदवार को यह सब जानकारी भरनी होगी जैसे कि राज्य, जिला, तहसील, और संंबंंधित ARO और Height, Age, वैवाहिक स्थिती और categories की जानकारी भरनी होगी। पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद  Check Eligibility  बटन पर क्लिक करे।
  2. Check Eligibility के बटन पर क्लिक करते ही योग्यता के अनुसार उम्मीदवार के सामने वो सभी प्रकार की Trades/Categories खुल जायेगी जिसमे वो आवेदन कर सकता है।
  3. Categories wise सभी जानकारी को पढने के बाद जिस Trade मे भी उम्मीदवार योग्य हो और उसमे आवेदन करना चाहता हो, उस trades के Apply बटन पर क्लिक करे.
  4. Apply पर क्लिक करने के बाद कुछ निर्देशो के साथ एक पेज खुल जायेगा इसे पढके Continue बटन पर क्लिक करे। 
  5. Continue बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने Online Application खुल जायेगी जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।  इसमे उम्मीदवार को यह सभी जानकारी भरनी होगी जैसे व्यक्तिगत विवरण (Personal Information), इन सभी विबरण को ध्यानपूर्वक भरे, और जो Photo और हस्ताक्षर upload करना वैकल्पिक है यदि आप चाहे तो अपलोड कर सकते है। अब Save और Continue बटन पर क्लिक करे। 
  6. अब Contact Details पर क्लिक करे और स्थायी पता (Permanent Address) और पत्राचार पते को भरे और Save और Continue पर क्लिक करे
  7.  Details बटन पर क्लिक करे और Category, NCC Certificates, Sports Certificates, और कोई विशेष श्रेणी यदि हो तो, भरे और Save और Continue बटन पर क्लिक करे
  8. अब Education Details बटन पर क्लिक करे और शैक्षिक विवरण भरे। सभी शैक्षिक विवरण को भरने के लिए Add बटन पर क्लिक करे और जो भी शैक्षिक प्रमाण पत्र आपके पास है उन सभी की Details को दिए गये खानो मे भरे और Save और Continue करते जाये
  9. सभी शैक्षिक विवरण भरने के बाद Save और Continue बटन पर क्लिक करे
  10. सेव करते ही Roll No के साथ एक page खुलेगा। उम्मीदवार यह सभी जानकारी अपने पास लिख के रख ले

इन सभी Steps को पूरा करके उम्मीदवार Army Rally Bharti के लिए Online आवेदन कर सकते है.

Indian Army Online Form से संंबंंधित जरूरी बाते

Indian Army Online Registration Form: Indian Army Online Form या Online Registration करते समय उम्मीदवारो को कुछ जरूरी बाते ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि

  • ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन/आवेदन करते समय कोई भी गलत जानकारी ना भरे ।
  • यदि आप रजिस्ट्रेशन/आवेदन कर रहे है तो ध्यान रहे कि आपके द्वारा भरी जा रही जानकारी सही है या नही ।
  • रजिस्ट्रेशन/आवेदन करते समय उम्मीदवार सबसे ज्यादा गलती Spelling Mistake मे करते है, इसलिए ध्यान पूर्वक Mark sheet मे दिए गए नाम से मिलान करके ही जानकारी भरे ताकि कोई Spelling Mistake ना हो ।
  • उम्मीदवार ध्यान रखे की जो आधार कार्ड आपके पास है या आपने जो भी मोबाईल नंंबर रजिस्ट्रेशन के समय भरा है वो नंंबर आधार कार्ड से लिंंक होना चाहिए नही तो आपको बाद मे परेशानी हो सकती है ।
  • जिस Trades मे जाने के लिए आप योग्य हो और आपके पास उस Trade के लिए पर्याप्त शैक्षिक योग्यता है उसके बाद ही किसी Trade के लिए आवेदन करे नही तो Indian Army Online Registration Form ही सबमिट नही होगा और यदि हो भी गया तो वो रैली मे चेकिंंग के दौरान रिजेेक्ट हो सकता है ।
  • आवेदन करते समय सही Mobile no. जो चालू हो और सही Email Id भरे ताकी सूचना मिलती रहे, इसके बिना रजिसट्रेशन/आवेदन Success ही नही हो सकता ।

इसलिए Online Registration Form भरते समय कोई भी गलती ना करे इससे बाद मे परेशानी हो सकती है और Online Form भी Reject हो सकता है

Army Online Registration Form Kyo Jaruri Hai

Indian Army Online Form Kaise Bhare: सभी candidates को यह जानना भी जरूरी है कि आखिर Indian Army Rally Bharti Registration क्यो जरूरी है। इसके लिए हमे इन बिंदुओं को समझना होगा जो इस प्रकार है।

  • Online Registration के बिना कोई भी Candidates भर्ती रैली मे भाग नही ले सकता।
  • Online Registration के बाद उम्मीदवार को उसकी Profile पर ही Bharti Rally से संंबंंधित सभी प्रकार की जानकारी दे दी जाती है।
  • एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद समय-समय पर उम्मीदवार को Rally से संबंंधित सूचना Profile पर मिल जाती है।
  • Online Registration से फर्जी अभ्यार्थी रैली मे भाग नही ले सकते है इससे सेना और उम्मीदवार दोनो को  दिक्क्त का सामना नही करना पड़ता।
  • Indian Army Rally Bharti Registration करने के बाद Indian army online form को भरने मे आसानी होती है।
  • Indian army online registration form भरने से उम्मीदवार को एक Roll No दे दिया जाता है जिससे भविष्य मे उसे किसी सेना भर्ती रैली मे भाग लेने मे कोई दिक्कत नही होती।

इसी प्रकार से और भी कई प्रकार की बाते है, इसलिए Indian Army Rally Bharti Online Registration करना अनिवार्य है। यह एक सुविधाजनक है प्रक्रिया ही है। जिससे सेना और उम्मीदवार दोनो के समय की बचत होती है और अतिरिक्त झंंझटो मे नही पडना पडता। यदि आपको Indian Army Online Registration Form से संंबंंधित यह जानकारी पसंंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे

यदि Indian Army Online Form Kaise Bhare यह जानकारी पसंद आइ हो तो इसे शेयर जरूर करे आप इसी प्रकार के नये अपडेट के लिए आप हमसें सोसल मीडिया पर भी जुड सकते है जिसकी लिंक नीचे दी गई है

सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाईटClick Here
Telegram ग्रुपClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Comments

  1. सर मैं आर्मी में भर्ती होना चाहता हूं मेरे नाम है दिनेश यादव यूपी से जौनपुर डिस्ट्रिक्ट

    Reply
  2. Sir me इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहता हु

    Reply
    • ज्योति नाम की लड़की है वह आर्मी में फार्म डालना चाहती है क्या पढ़ सकते हैं आई हेल्प मी

      Reply
      • प्रिय शुभम कुमार, आर्मी में जीडी वूमेन मिलिट्री पुलिस में आवेदन करना चाहती है या अफसर के लिए

        Reply
  3. I love army 😻😻😻😻😻😻❣️❣️❣️❣️❣️❣️🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪 I love my country

    Reply
  4. मैं आर्मी लवर हूं और मुझे देश की सेवा करनी है और मैं देशभक्त हूं इसलिए मुझे देश की थी जान और बांध से सेवा करनी है

    Reply
  5. Main Apne Desh Ke Liye Kuchh Achcha karna chahta hun please sir Mujhe Army Mein Bharti Kar Lijiye I love my India

    Reply

Leave a Comment