Indian Army Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – हाइट, आयु

Indian Army Tradesman Eligibility In Hindi 2023: आर्मी अग्निवीर ट्रेडमैन में भर्ती होने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को यह जानना अनिवार्य है की आर्मी अग्निवीर ट्रेड्समैन में ने आवेदन करने की योग्यता क्या है? यह लेख उन्ही उम्मीदवारों को सहायता हेतु लिखा गया है जो इंडियन आर्मी अग्निवीर ट्रेड्समैन में भर्ती होना चाहते है और यह जानना चाहते है की Indian Army Agniveer Tradesman Eligibility 2023 क्या है।

आर्मी ट्रेड्समैन अग्निवीर योग्यता 2023 से सम्बंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, हाइट, सीना, बजन, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा आदि का विस्तार पूर्वक विवरण आगे दिया गया है।

Indian Army Tradesman Eligibility In Hindi 2023

युवा भारतीय सेना मे ट्रेडमेन के पद पर भर्ती होकर अपना carer बना सकते है। भारतीय सेना मे बहुत सारी रेजीमेंंट है, इसमे कई प्रकार के कार्य रहते है जिसके लिये Tradesmen की जरुरत होती है। नीचे आपको इसके बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है।

Indian Army Agniveer Tradesman Eligibility 2023 के अंतर्गत हम निम्न विषयो को जानने का प्रयास करेंगे। इनका विवरण आगे उल्लेखित है –

  1. आयु सीमा
  2. क्वालिफिकेशन
  3. शैक्षिक योग्यता
  4. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  5. फिजिकल टेस्ट (PFT)
  6. शारिरिक मानको मे छूट
  7. मेडिकल एग्जाम
  8. लिखित परीक्षा

आयु सीमा – Indian Army Tradesman Age Limit In Hindi:

Indian Army Agniveer Tradesman के पद पर चयनित होने के लिये उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। 17.5 वर्ष से कम और 23 वर्ष से ज्यादा आयु के उम्मीदवार Tradesmen के लिये आवेदन नही कर सकते।

शैक्षिक योग्यता – Indian Army Tradesman Qualification 2023 In Hindi:

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – सैनिक ट्रेडमेन के पद पर चयनित होने के लिये उम्मीदवार के पास नीचे दी गयी सभी शैक्षिक योग्यताएं होना अनिवार्य है। यदि उम्मीदवार के पास यह सभी शैक्षिक योग्यताएं है तो उम्मीदवार सैनिक ट्रेडमेन के लिये आवेदन कर सकता है। क्योंकि Soldier Tradesmen को 2 भागों मे बाँटा गया है। शैक्षिक योग्यताएं इस प्रकार है

10th Standard:

  • 10वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये
  • कक्षा 10वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर
  • कक्षा 10 वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये

8th Standard:

  • 8वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये
  • कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर
  • कक्षा 8 वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये

पढ़िए:- अग्निपथ अग्निवीर योजना भर्ती क्या है

शारीरिक मानक – Physical Standard Test:

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – भारतीय सेना मे Soldier Tradesman मे चयनित होने के लिये कुछ शारीरिक मानक बने हुये है। शारीरिक मानकों मे उम्मीदवार की लंबाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है। पहाड़ी उम्मीदवार के लिये अलग मानक बने हुये और मैदानी इलाकों के उम्मीदवार के लिये अलग शारीरिक मानक बने हुये है। इसलिये उम्मीदवार को निर्धारित शारीरिक मानकों मे योग्य होना आवश्यक है जो इस प्रकार है

लंबाई, वजन और छाती:

देश की जलवायु के अनुसार ही उम्मीदवार की लंबाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है। पहाड़ी इलाक़ो के उम्मीदवार को लंबाई और वजन मे कुछ छूट दी जाती है। सभी राज्यों के लिये अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित है जो इस प्रकार है जो नीचे तालीका मे दर्शाए गये है

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र

राज्य लंबाईवजनछाती
जम्मू कश्मीर163 सेमी48 किग्रा77/82
हिमाचल प्रदेश 163 सेमी48 किग्रा77/82
पंजाब हिल्स163 सेमी48 किग्रा77/82
उत्तराखंंड163 सेमी48 किग्रा77/82

पूर्वी हिमालय

राज्यलंबाईवजन छाती
सिक्किम160 सेमी48 किग्रा77/82
नागालैंंड160 सेमी48 किग्रा77/82
अरुणाचल प्रदेश160 सेमी48 किग्रा77/82
मणिपुर160 सेमी48 किग्रा77/82
त्रिपुरा160 सेमी48 किग्रा77/82
मिजोरम160 सेमी48 किग्रा77/82
मेघालय160 सेमी48 किग्रा77/82
असम160 सेमी48 किग्रा77/82
पश्चिम बंगाल हिल्स160 सेमी48 किग्रा77/82

पश्चिमी मैदानी क्षेत्र

राज्यलंबाईवजनछाती
पंंजाब170 सेमी50 किग्रा77/82
हरयाणा170 सेमी50 किग्रा77/82
चंंडीगड170 सेमी50 किग्रा77/82
दिल्ली170 सेमी50 किग्रा77/82
राजस्थान170 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिमी यूपी (मेरठ+आगरा)170 सेमी50 किग्रा77/82

पूर्वी मैदानी क्षेत्र

राज्यलंबाईवजन छाती
पूर्वी यूपी169 सेमी50 किग्रा77/82
विहार169 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिम वंंगाल169 सेमी50 किग्रा77/82
झारखंंड 169 सेमी50 किग्रा77/82
उडीसा 169 सेमी50 किग्रा77/82

मध्य क्षेत्र

राज्यलंबाईवजन छाती
मध्य प्रदेश168 सेमी50 किग्रा77/82
छत्तीसगढ़168 सेमी50 किग्रा77/82
गुजरात168 सेमी50 किग्रा77/82
महाराष्ट्र168 सेमी50 किग्रा77/82
दादर और नगर हवेली168 सेमी50 किग्रा77/82
दमन और दीप168 सेमी50 किग्रा77/82

दक्षिणी भाग

राज्यलंबाईवजन छाती
आंध्र प्रदेश166 सेमी50 किग्रा77/82
कर्नाटक166 सेमी50 किग्रा77/82
तमिलनाडु166 सेमी50 किग्रा77/82
केरल166 सेमी50 किग्रा77/82
गोवा166 सेमी50 किग्रा77/82
पांडिचेरी166 सेमी50 किग्रा77/82

फिजिकल टेस्ट – Physical Fitness Test for Tradesman:

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – Soldier Tradesman की चयन प्रक्रिया मे कुछ शारीरिक फिटनेस टेस्ट होते है जिसमे दौड, पुल अप्स (वीम) बैलेंंसिग वीम और 9 फीट का गड्डा कूंंदना पडता है। इन फिजिकल प्रक्रियाओ मे पास होना बहुत ही जरुरी है, क्युकी इन सभी को पास करके ही उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के अगले चरण मे जाने का मौका मिलता है।

Soldier Tradesmen के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखे की फिजिकल मे मिलने वाले नंंवर आपको बहुत मायने रखते है। क्योकी Army Tradesman की फाइनल मेरिट मे फिजिकल टेस्ट मे मिले अंंक भी जोडे जाते है यह फिजिकल 100 अंंको का होता है इसलिये कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा नंंवर फिजिकल मे प्राप्त हो Soldier Tradesmen के लिये यह सभी शारीरिक योग्यता परीक्षण होते है जो इस प्रकार है

1600 Meter Running ( 1.6 मील दौड )

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – उम्मीदवार को सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ को पास करना होगा जिसमे मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रैक होता है।

जिसके 4 राउंड लगाने होते है जिसके लिये केवल 5 मिनिट 45 सेकेंड का समय दिया जाता है। Tradesmen के उम्मीदवार को इसमे पास होना बहुत ही ज़रुरी है। क्योकी इसको पास करने के बाद ही आगे जाने का मौका मिलता है।

1.6 मील की दौड को 5 मिनिट 45 सेकेंंड के अंंदर ही पूरा करना होता है। जिसमे दो ग़्रुप होते है।

Soldier Tradesmen उम्मीदवार के लिये यह नंंवर बहुत ज्यादा मायने रखते है क्योकी Soldier Tradesmen वालो के फिजिकल टेस्ट के नंंवर फायनल मेरिट मे जुडते है। इसीलिये कोशिश करे की दौड एक्सीलेंंट ही हो ताकी अच्छे नंंवर मिल सके 

Indian Army Tradesman Running Time
  • Group I5 मिनट 30 सेकेंंड – 60 अंंक
  • Group II – 5 मिनिट 30 सेकेंंड से 5 मिनिट 45 सेकेंंड – 48 अंंक

Pull Ups ( वीम )

दौड मे पास होने वाले उम्मीदवार को शारीरिक योग्यता की इस प्रक्रिया मे आने का मौका मिलता है। इसमे उम्मीदवार को 10 पुल अप्स लगानी पडती है।

जिसमे हर एक वीम पर अलग-अलग अंंक निर्धारित होते है। इस प्रक्रिया मे पास होने के लिये कम से कम 6 वीम लगाना जरुरी है। हर एक वीम पर मिलने वाले अंंक इस प्रकार है

  • 10 वीम : 40 अंंक
  • 9 वीम :  33 अंंक
  • 8 वीम :  27 अंंक
  • 7 वीम :  21 अंंक
  • 6 वीम :  16 अंंक
  • 6 से कम : Fail  

9 Feet Ditch ( 9 फीट गड्डा कूंंदना )

Indian Army Tradesman Eligibility 2023 In Hindi – दौड और पुल अप्स के अलावा उम्मीदवार को इस प्रक्रिया फिजिकल की इस प्रक्रिया से होकर भी गुजरना पडता है। इस टेस्ट को पास करने के कोई नंंबर नही दिये जाते पर इसमे पास होना जरूरी है।

इसमे उम्मीदवार को एक 9 फुट के गड्डे को कूंंदना पडता है। इसमे भी पास होना अत्यंंत आवश्यक है। इसको पास करने के बाद ही आगे की जाने का मौका मिलता है,

9 फीट का गड्डा कूंंदने का कोई निश्चित क्रम नही है। इसे दौड के वाद भी कराया जा सकता है। या पहले भी कराया जा सकता है इसका स्थायी क्रम नही है।

Balancing Beam ( बैलेंंसिग वीम )

यह फिजिकल टेस्ट का अंंतिम पडाव है इसको भी पास करना अत्यंंत आवश्यक है। इस टेस्ट को पास करने के भी कोई नंंबर नही दिये जाते पर इसमे पास होना जरूरी है।

बैलेंंसिंंग बीम मे युवाओ को एक पतली पट्टी पर शरीर को बैंंलेस वनाके चलना होता है जो टेडी- मेडी होती है। इसका भी कोई निश्चित क्रम नही है यह दौड के बाद कभी भी करवाई जा सकती है।

Physical Standard relaxation ( शारिरिक मानको मे छूट )

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – सैनिको, पूर्व सैनिको और उनके परिवार के सदस्यो को, राष्ट्रीय/राज्य लेवल के खिलाडियो को फिजिकल मानको मे कुछ छूट मिलती है। जो इस प्रकार है

Relations ( रिलेशन )

  • हाईट : 2 सेमी
  • वजन : 2 किग्रा
  • छाती : 2 सेमी

Sports Players ( खिलाडियो को )

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय/राज्य/कालेज/जिला/विश्वविधालय स्तर के उन खिलाडियो को जिन्होने पिछले 2 सालो के अंंदर किसी भी राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय/राज्य/कालेज/जिला/विश्वविधालय स्तर खेल प्रतियोगिता मे प्रथम या दूसरा स्थान प्राप्त किया हो। उनके लिये भी फिजिकल मानको मे कुछ छूट प्रदान की जाती है जो इस प्रकार है

  • हाईट  : 2 सेमी
  • वजन : 2 किग्रा
  • छाती  : 2 सेमी

Medical Exam of Army Tradesman ( मेडिकल टेस्ट )

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – फिजिकल टेस्ट को पास करने के वाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिये बुलाया जाता है।

मेडिकल किसी भी दिन हो सकता है जिसमे उम्मीदवार के सारे शरीर के अंंगो की जांंच होती है। मेडिकल मे फिट या पास होने वाले उम्मीदवार के लिये लिखित परीक्षा का ऐडमिट कार्ड दे दिया जाता है।

यदि कोई युवा मेडिकल मे किसी वजह से अनफिट होता है तो उसको 1 हफ्ते के अंंदर सेना अस्पताल मे द्वारा से उसी अंंग की जांंच करवानी पडती है। जिसमे उसे अनफिट किया गया था। द्वारा मेडिकल जांंच मे यदि उम्मीदवार फिट हो जाता है तो उसको उसी समय लिखित परीक्षा के लिये ऐडमिट कार्ड दे दिया जाता है।

Army Tradesman CEE ( लिखित परीक्षा )

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – फिजिकल और मेडिकल मे पास होने वाले उम्मीदवार के लिये CEE ( Common Entrance Exam ) या लिखित परीक्षा के लिये वुलाया जाता है।

लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के 1 या 2 महीने के वाद होती है। इसमे पास होने वाले उम्मीदवार की फायनल मेरिट बनाई जाती है। जिसमे लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंंको और फिजिकल मे प्राप्त अंंको के आधार पर उम्मीदवार की मेरिट बनाई जाती है। और मेरिट मे स्थान पाने वाले उम्मीदवार को ट्रेनिग के लिये बुला लिया जाता है।

Soldier Tradesman के उम्मीदवार ध्यान रखे की इस ट्रेड वालो के लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंंको और फिजिकल मे प्राप्त अंंको के आधार पर ही फायनल मेरिट वनाई जाती।

इस फायनल मेरिट मे फिजिकल मे प्राप्त अंंको को भी जोडा जाता है इसीलिये कोशिश करे की फिजिकल मे भी ज्यादा अंंक प्राप्त हो।

लिखित परीक्षा मे बोनस अंंक :-

Indian Army Tradesmen की लिखित परीक्षा मे रिलेशन/ राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय स्तर खिलाडियो और एन.सी.सी. प्रमाणपत्र धारको को लिखित परीक्षा मे वोनस अंंक दिये जाते है जो इस प्रकार है

Certificates Bonus Marks
रिलेशन प्रमाण पत्र20 अंंक
NCC ‘A’05 अंंक
NCC ‘B’10 अंंक
NCC ‘C’15 अंंक
राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय स्तर खिलाडी20 अंंक
O+ Computer Certificate15 अंंक

How To Join ( ज्वाईन कैसे करे )

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – यदि आप Soldier Tradesman के पद भर्ती होना चाहते है तो सबसे पहले उम्मीदवार को आर्मी की ओफिसियल वेवसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। और आधिकारिक अधिसूचना मे दी गयी नियत तिथी के वीच मे इस पद के लिये ओनलाईन आवेदन करना होगा।

भर्ती रैली शुरु होने के कुछ दिन पहले उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मेसेज भेज दिया जाता है। जिसके द्वारा एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते है। नीचे दी गयी लिंंक पर जाकर आप यह जान सकते है की ओनलाईन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

नया अपडेट:- हाल ही में Tour Of Duty के अंर्तगत अग्निपथ प्रवेश योजना (Agnipath Entry Scheme) के अनुसार नई सेना भर्ती आयोजित होगी इसके लिए पुराने नियमो में बहुत से बदलाब देखने को मिलेंगे। अग्निपथ योग्यता, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आदि सभी जानकारी जानने के लिए Agneepath Yojana से सम्बंधित यह लेख जरूर पढ़े – पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

Indian Army Tradesman Salary ( सैलरी )

Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi 2023 – भारतीय सेना विश्व की सवसे ताकतवर और बडी सेनाओ मे शामिल है। जिसमे सैनिको को सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाये भी प्रदान की जाती है जैसे ग्रेड पे, सेना वेतन, ग्रुप वेतन और केंंटीन और मेडिकल की सुविधाये भी उपलब्ध होती है जिसमे सैनिको और उनके परीवार को इसका लाभ मिलता है।

वर्तमान मे Soldier Tradesmen की महीने की सैलरी लगभग 30 हजार+ प्रति माह है। यह एक अनुमानित राशि है इससे कुछ ज्यादा भी हो सकती है। सैनिको का वेतन उनकी ड्यूटी किस क्षेत्र मे है इसके हिसाब से बडती और घटती रहती है। जैसे यदि किसी कि ड्यूटी high risk area मे है तो उसको वेतन के साथ वोनस वेतन भी मिलता है जो क्षेत्र के हिसाब से दिया जाता है।

यदि आपको Indian Army Soldier Tradesman Eligibility In Hindi के द्वारा सही जानकारी मिली हो तो आप नीचे दी गयी वाकी सभी categories की योग्यता को भी विस्तार पूर्वक जान सकते है.

आर्मी क्लर्क योग्यताक्लिक करे
सैनिक जीडी योग्यताक्लिक करे
आर्मी टेक्नीकल योग्यता क्लिक करे
आर्मी नर्सिंंग सहायक योग्यताक्लिक करे
सोल्जर ट्रेडमेन योग्यता क्लिक करे

इसके वारे मेंं जो भी Updates होगा आपको hindiexamalert.com पर सूचित कर दिया जाएगा। इसी प्रकार की Latest Job Updates, Admit Card, Syllabus और Sarkari Result, GK, GS, Current Affairs और Study Material पाने के लिए आप हमारे Youtube Channel, Telegram, Facebook Group, Facebook Page से जुड सकते है जिसकी लिंंक आपको नीचे दी गई है।

Youtube चैनल से जुडेसब्सक्राईब करे
टेलीग्राम चैनल से जुडेसब्सक्राईब करे
फेसबुक पेज से जुडेलाईक करे

Comments

    • Dear Anita,
      Filahall Girls ki liye kewal Military Police me General Duty ki post par hi bharti kiya jata hai future me ho sakta hai ki Tradesman me bhi girls ke liye chance milne lage

      Reply
  1. क्या ट्रेडमेन से जीडी में जाने का मौका मिलता है

    Reply
    • क्या आप चयन होने के बाद के बारे में जानना चाहते है?

      Reply
  2. Sir mere no. 10th mai ek subject mai 31 hain 41% hai or commerce se 12th hai 58% sir kis kis category mai apply kr sakta hun sir please please reply kariye ga

    Reply
  3. सर,मैं, ट्रेडमैन देखना चाहता हूं, और 10+12हू,आइटीआइ,भी, है,सर, इतना ही,कागज,ह,

    Reply

Leave a Comment