JSSC Lab Assistant Syllabus In Hindi 2023

JSSC Lab Assistant Syllabus In Hindi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा आयोजित होने वाली लैब असिस्टेंट परीक्षा का सिलेबस खोज रहे उम्मीदवार इस लेख में झारखण्ड जेएसएससी लैब असिस्टेंट सिलेबस को देख सकते है और JSSC Lab Assistant Exam Pattern को भी जान सकते है। उम्मीदवारों को सलाह है की जेएसएससी लैब असिस्टेंट सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा देखें

JSSC Lab Assistant Syllabus In Hindi

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के लिए आयोजित होने वाली लैब असिस्टेंट की परीक्षा के लिए बहुत से उम्मीदवार तैयारी करते है। और वो झारखण्ड जेएसएससी लैब असिस्टेंट के सिलेबस को इंटरनेट पर खोजते है। हालाकिं आयोग द्वारा JSSC Lab Assistant Syllabus अधिसूचना के साथ ही जारी कर दिया जाता है। हालाँकि वह सिलेबस अंग्रेजी भाषा में होता है।

आज के इस लेख के माध्यम से हम JSSC Lab Assistant Syllabus In Hindi में देखेंगे, बहुत से उम्मीदवार इसको हिंदी में देखने के लिए इच्छुक है। आइये JSSC Lab Assistant Exam का विवरण देखते है और JSSC Lab Assistant Syllabus and Exam Pattern को जानने का प्रयास करते है।

जेएसएससी लैब असिस्टेंट सिलेबस का विवरण

परीक्षा विभागझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पद का नामलैब असिस्टेंट
परीक्षा का नामजेएसएससी लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा
श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jssc.nic.in

JSSC Lab Assistant Exam Pattern:-

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली लैब सहायक पद की परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे और यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 3 घंटे का समय उम्मीदवारों को दिया जाएगा इसमें पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा की परीक्षा होगी और पेपर 2 में उन विषयो से प्रश्नो को शामिल किया जायेगा जिसमे नियुक्ति होनी है।

पेपर 1 और पेपर 2 के बारे में समझने के लिए इस टेबल को देखना होगा, इसका विवरण इस प्रकार है

जेएसएससी लैब असिस्टेंट सिलेबस:

पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा:

विषयप्रश्नो की संख्या
हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न25
हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न25
सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न50
कुल 100

पेपर 2 जिस विषय में नियुक्ति होनी है:

पदविषयप्रश्नो की संख्या
भौतिक विषय के प्रयोगशाला सहायकभौतिक विज्ञान150
रसायन शास्त्र के प्रयोगशाला सहायकरसायन शास्त्र विज्ञान150
जीव विज्ञान के प्रयोगशाला सहायकवनस्पति शास्त्र और
जन्तु शास्त्र
150

JSSC Lab Assistant Syllabus In Hindi:-

पेपर 1 के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम का विषयवार विवरण इस प्रकार है:

जेएसएससी लैब असिस्टेंट सिलेबस का विवरण:

सामान्य अध्ययन:

इस भाग में प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जिसे कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है।

इसमें झारखण्ड, भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सम-सामयिक विषय, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ। भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना

झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी।

सामान्य विज्ञान:

सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे। जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

मानसिक क्षमता जाँच:

इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं – दृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि।

झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान:

झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्त, नागरिक उपलब्धियाँ, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषय इत्यादि।

कम्प्यूटर का मूल्यमूत ज्ञान:

इसमें कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों, एम.एस. विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम, एम.एस. ऑफिस एवं इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

JSSC Lab Assistant Syllabus In Hindi एवं एग्जाम की अधिकारीक वेबसाइट jssc.nic.in और चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

रेलवे जोन और उनके मुख्यालय
भारत के लोक नृत्य की सूची
राष्ट्रीय खेल ट्रॉफियां एवं कप
पंजाब पुलिस एसआई सिलेबस

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment