MP Bijli Bill Check Online: मध्य प्रदेश में बिजली बिल कैसे चेक करें?

MP Bijli Bill Check Online: आज के समय देश के लगभग ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली पहुंच चुकी है और यदि हम इसका उपयोग करते है तो हमे हर महीने बिजली बिल भरना होता है। पहले हमे बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की आवश्यकता नहीं होती थी प अब बिल को घर-घर बाटना भी लगभग बंद हो चुका है, पर इसके बाद भी हम मध्य प्रदेश में बिजली के बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते है। एमपी बिजली बिल चेक कैसे करना है? इसका पूरा विवरण इस लेख में दिया गया है। यदि आप भी MP Bijli Bill Online Check कैसे करना है इसकी जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हो

MP Bijli Bill Check Online

समय के साथ-साथ देश और आधुनिक होता जा रहा है और देश में डिजिटल भारत पर जोर दिया जा रहा है। यह हमे पहले से बहुत सुविधाजनक बना रहा है जिससे हमारा समय और पैसे दोनों की बचत हो जाती है। पहले विधुत विभाग के द्वारा जो भी विधुत उपभोक्ता है उनके घ हर महीने बिजली का बिल पहुंचाया जाता था, जिसे नियत तिथि के पहले हमे ऑफिस में जाकर इसका भुगतान करना पड़ता था

आज के समय यह सभी कार्य ऑनलाइन हो चुके है, और हमे बिजली बिल का भुगतान करने के लिए लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता, आज के समय हम घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ही बिजली का बिल चेक कर सकते है और इसका भुगतान भी कर सकते है। आइये अब MP Bijli Bill Check कैसे करना है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

एमपी बिजली बिल चेक करने के तरीके

एमपी बिजली बिल दो तरिके से चेक किये जा सकते है। ऑनलाइन माध्यम के द्वारा और ऑफलाइन माध्यम के द्वारा, आज के भागदौड़ वाले समय में केवल बिजली का बिल चेक करने के लिए बिजली ऑफिस जाना कोई पसंद नहीं कता सब ऑनलाइन ही इसे चेक करना चाहते है।

यदि फिर भी आप यदि ऑफलाइन बिजली का बिल चेक कना चाहते है तो आप अपना पुराना बिल लेकर बिजली ऑफिस जाकर वहा अपना बिल चेक करा सकते है।

MP Bijli Bill Check करने का सबसे अच्छा तरिका है ऑनलाइन चेक करना इसके लिए बस हमारे पास मोबाइल या लैपटॉप और इंटनेट होना चाहिए और हम घर बैठे ही बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है। आइये अब MP Bijli Bill Online Check Kaise Karna Hai? इसका विवरण देखते है

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का शिक्षा मंत्री कौन है

MP Bijli Bill Check करने की प्रक्रिया

इस लेख में हम केवल मध्य प्रदेश में बिजली बिल कैसे चेक कना है इस पर बात करेंगे, हमारे मध्य प्रदेश में सामान्यता तीन विधुत कम्पनी विधुत विवरण और विधुत सप्लाई का कार्य करती है:

  1. मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPMKVVCL)
  2. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL)
  3. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL)

बिजली बिल चेक कैसे करना है इसका विवरण इस प्रकार है:

एमपी बिजली बिल कैसे चेक करें

  • सबसे पहले अपनी विधुत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे, सभी का लिंक लेख में दिया गया है।
  • अब होमपेज पर Customer Services के अंतर्गत View & Pay Your LT & HT, Consumer Service Bills इस लिंक पर क्लिक करें
MP Bijli Bill Check Online,
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा यहां View & Pay Your Bill पर क्लिक करना है यदि आप High Tension(HT) Bill चेक करना चाहते है तो Know your HT Bill इस पर क्लीक करें और यदि Low Tension(LT) Bill के लिए बिल चेक करना चाहते है तो View & Pay Your LT Bill इस लिंक पर क्लीक करें
MP Bijli Bill Online Check Kaise Karna Hai
  • अब एक और नया पेज ओपन होगा, यहाँ IVRS Number दर्ज करे जो आपको पुराने बिल के कागज में दिया होगा कर कैप्चा कोड को भी दर्ज करें और Check To Proceed पर क्लिक करें
P Poorv Kshetra Bijli Bill Check
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका बकाया बिल स्क्रीन पर दिखाया जायेगा जिसमे आप सभी जानकारी देख सकते है की आपको इस महीने में कितना बिल भना है आदि

इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप मध्य प्रदेश एमपी बिजली बिल को चेक कर सकते है, और यदि आप चाहें तो यही के यही इस बिल का भुगतान भी कर सकते है। यहां से आप यह बिल डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

कैसे पता करें की आपका IVRS नंबर क्या है?

यदि आपको आपके आईवीआरएस नंबर के बारे में नहीं पता है तो आप बड़े ही आसानी से इसका पता लगा सकते है। इसका पता लगाने के लिए बस आपको आपके पुराने बिजली का बिल होना चाहिए उसमे से आप बड़ी ही आसानी से अपने IVRS नंब का पता लगा सकते है।

IVRS नंबर बिल में इस प्रकार से देखा जा सकता है:

  • सबसे पहले अपना पुराना बिजली बिल लें
  • बिल में सबसे ऊपर आई.वी.आर.एस. क्रमांक दिया होगा
  • IVRS के सामने दिखाई दे रहा नंब ही आपका आईवीआरएस है।

आप आप इस नंबर का उपयोग करके के आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। और आप इसके द्वारा ही ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकते है।

हमें आशा है आपको यह जानकारी उपयोगी होगी, हम बहुत रिसर्च करके आपको जानकारी उपलब्ध कराते है। यदि आपको MP Bijli Bill Check Online या एमपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? से सम्बंधित यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमे डेली नए अपडेट पाने के लिए शोशल मीडिया को फॉलो कर लें

हमसे टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं? सभी जिलों की सूची

Frequently Asked Questions (FAQs)

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

MPMKVVCL की आधिकारिक वेबसाइट https://portal.mpcz.in है।

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

MPPKVVCL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpez.co.in है।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

MPPKVVCL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpwz.co.in/ है।

Leave a Comment

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप