मुंबईः सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच सालों से बोलचाल बंद है. एक इवेंट के दौरान दोनों स्टार्स में अनबन हो गई थी, जिसके बाद से दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. बताया जाता है कि सलमान खान की फिल्म में अरिजीत सिंह का एक गाना भी था, जिसे उन्होंने हटवा दिया. लेकिन, अब लगता है कि दोनों ने अपने बीच के मतभेद भुला दिए हैं. हाल ही में सिंगर को बॉलीवुड सुपरस्टार के मुंबई स्थित गेलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर निकलते देखा गया. जिससे फैंस अब अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच का पुराना झगड़ा खत्म हो गया है. साथ ही ये भी माना जा रहा है कि जल्दी ही सिंगर सलमान खान की किसी फिल्म के गाने क अपनी आवाज दे सकते हैं.
गेलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए अरिजीत सिंह का वीडियो सलमान खान के एक फैन ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- ‘अरिजीत सिंह आज सलमान खान के घर में स्पॉट हुए. आखिर चल क्या रहा है? #Tiger3, #Tiger3Trailer.’ एक अन्य फैन का अनुमान है कि दोनों स्टार्स की ये मीटिंग सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ से जुड़ी हो सकती है. वहीं कुछ का मानना है कि सलमान खान की विष्णुवर्धन और करण जौहर की अनटाइटल्ड फिल्म के किसी म्यूजिक कोलेबोरेशन के लिए ये मीटिंग हो सकती है.
अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच 9 साल पहले क्या हुआ था?
दरअसल, 2014 में सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में कहा सुनी हो गई थी. फिल्म ‘आशिकी 2’ के ‘तुम ही हो’ सॉन्ग के लिए अवॉर्ड लेने जब अरिजीत मंच पर आए तो शो होस्ट कर रहे सलमान खान ने कहा- ‘तू है विनर?’ जवाब में अरिजीत ने कहा- ‘आप लोगों ने मुझे सुला दिया.’ फिर सलमान कहते हैं- ‘इसमें हमारा कोई दोष नहीं है, अब ऐसे गाने बजते रहेंगे तो नींद तो आएगी ना.’
Arijit singh Spotted at #SalmanKhan‘s house Today. What’s happening?? #Tiger3 #Tiger3Trailerpic.twitter.com/tLPKUnEN2p
— MASS (@Freak4Salman) October 4, 2023
सलमान खान के इतना कहते ही अरिजीत बिना कुछ कहे स्टेज से चले गए. इसके घटना के बाद सलमान खान ने किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी अपनी फिल्मों से अरिजीत के गाने हटवा दिए. हालांकि, 2016 में अरिजीत ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए सलमान खान से ‘सुल्तान’ से अपना गाना ना हटाने की अपील की थी. सिंगर ने एक पोस्ट लिखा था- ‘आप इस बात को लेकर गलतफहमी में हैं, कि मैंने आपका अपमान किया. मैंने बहुत गाने गाए हैं सर, लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखने के बाद रिटायर होना चाहता हूं. कृप्या इस फीलिंग को खत्म ना करें.’
इसे भी पढ़ें: UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए भरें फॉर्म, खुल गई अप्लीकेशन विंडो