SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022

SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती (मंत्रिस्तरीय) 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे 17 मई 2022 से 16 जून 2022 तक रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए पात्रता, क्या है और इससे सम्बंधित सभी जानकारी आगे दी गई है।

Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022

DepartmentStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameDelhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022
Post NameHead Constable Ministerial
Total Post835
Article CategoryRecruitment
Article LanguageHindi
Article Published18 May 2022
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती (मंत्रिस्तरीय) 2022, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती, SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Bharti 2022, SSC Delhi Police Head Constable 2022 Vacancy, SSC Delhi Police Head Constable Vacancy 2022, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल ऑनलाइन फॉर्म 2022, delhi police hc ministerial recruitment 2022, ssc delhi police hc ministerial bharti

SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Bharti 2022

Delhi Police Head Constable Bharti के लिए प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारो के लिए एक सुनहर अवसर है। हाल ही में एसएससी के द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अनुसार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के ८३५ पदों पर भर्ती की जाएगी।

SSC Delhi Police Head Constable 2022 Vacancy में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके विषय में पूरी जानकारी आगे पढ़ सकते है।

Important Dates: SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022

ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि17 मई 2022
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि16 जून 2022
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि16 जून 2022
आवेदन सुधार तिथि 21 से 25 जून 2022
परीक्षा तिथिसितम्बर 2022

Application Fee: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022

  • General / OBC / EWS – 100/- रूपये
  • SC / ST / PH – 00/- रूपये
  • Female – 00 /- रूपये

डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

Age Limit: Delhi Police HC Ministerial Recruitment 2022

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Delhi Police Head Constable Bharti के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है। इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञापन में जरूर देखें

Education Qualification:

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये
  • अंग्रेजी में 30 WPM और हिंदी में 25 WPM के अनुसार टाइपिंग टेस्ट

SSC Delhi Police Head Constable Vacancy 2022 Details

Post NameGender Total Vacancies
हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियलमहिला 276
पुरूष559

Physical Test: SSC Delhi Police HC Ministerial Bharti 2022

मानकमहिला पुरूष
हाइट 157 सेमी165 सेमी
छातीN/A 78-82 सेमी
दौड़ 800 मीटर ५ मिनिट में 1600 मीटर ७ मिनिट में
लम्बी कूंद९ फ़ीट 12 फ़ीट ६ इंच
ऊंची कूंद३ फ़ीट३ फ़ीट 6 इंच

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल ऑनलाइन फॉर्म 2022

ऑनलाईन आवेदन दिनांक 17 मई 2022 से 16 जून 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ही किया जा सकता है.

SSC Delhi Police Head Constable Vacancy 2022 के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि.

ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुन: जांच करे. यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें

Delhi Police Head Constable Syllabus 2022 in Hindi
Delhi Police Constable Syllabus 2022 in Hindi
SSC Selection Post Recruitment 2022
भारत में १० सबसे लम्बे पुल
प्रमुख देश और उनकी संसद के नाम

उम्मीदवार को सलाह है कि किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढें उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें.

Apply NowClosed
Official Notificationlink removed
YouTube चैनलसब्सक्राईब करें
Telegram चैनलज्वाईन करें
Facebook पेजलाईक करें

Leave a Comment