Supreme Court Assistant Recruitment 2022 – Apply For Junior Translator

Supreme Court Assistant Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एससीआई ने कोर्ट असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर) के 25 पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। सभी उम्मीदवार जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय एससीआई जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती में रुचि रखते हैं और निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, वे 18 अप्रैल 2022 से 14 मई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Supreme Court Junior Translator Recruitment 2022 के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

Supreme Court Assistant Recruitment 2022

DepartmentSupreme Court of India
Exam NameSCI Junior Translator Recruitment
Post NameCourt Assistant (Junior Translator)
Total Post25
Article CategoryRecruitment
Article LanguageHindi
Article Published18 April 2022
Official Websitemain.sci.gov.in
Supreme Court Assistant Recruitment 2022, Supreme Court Junior Translator Recruitment 2022, sci court assistant vacancy 2022, एससीआई जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती, सुप्रीम कोर्ट जूनियर ट्रांसलेटर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती, Supreme Court of India Court Assistant Recruitment 2022,

Supreme court SCI Junior Translator Recruitment 2022

Supreme Court of India के द्वारा हाल ही में Court Assistant (Junior Translator) के २५ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। वे सभी इच्छित उम्मीदवार जो sci court assistant vacancy 2022 के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करते है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षिक योग्यता, और अन्य विवरण इस प्रकार है

Important Dates: Supreme Court Assistant Recruitment 2022

ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि18 अप्रैल 2022
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि14 मई 2022
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि14 मई 2022
परीक्षा तिथिUpdate Soon

Application Fee: Supreme Court Assistant Recruitment 2022

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि ऑनलाइन शुल्क भुगतान विधि के द्वारा किया जा सकता है।

  • General / OBC / EWS – 500/- रूपये
  • SC / ST / PH – 200/- रूपये

Age Limit: Supreme Court Assistant Recruitment 2022

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष (विभागानुसार) से अधिक नही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Supreme Court of India Court Assistant Recruitment 2022 के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है। इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञापन में जरूर देखें

Education Qualification: Supreme court Junior Translator Recruitment 2022

एक विषय के रूप में अंग्रेजी और संबंधित स्थानीय भाषा के साथ स्नातक डिग्री, एवं संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव एवं कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रासंगिक कार्यालय पैकेजों का ज्ञान, जैसे अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में वर्ड प्रोसेसिंग

sci court assistant Vacancy 2022 Details:

TranslationTotal Post
English to Assamese02
English to Bengali02
English to Telugu02
English to Gujarati02
English to Urdu02
English to Marathi02
English to Tamil02
English to Kannada02
English to Malayalam02
English to Manipuri02
English to Odia02
English to Punjabi02
English to Nepali01

सुप्रीम कोर्ट जूनियर ट्रांसलेटर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

ऑनलाईन आवेदन दिनांक 18 अप्रैल 2022 से 14 मई 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ही किया जा सकता है.

sci court assistant Vacancy 2022 के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि.

ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुन: जांच करे. यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें

Patna High Court PA Recruitment 2022
UP Police Sub Inspector SI Result 2022
भारत में १० सबसे लम्बे पुल
प्रमुख देश और उनकी संसद के नाम

उम्मीदवार को सलाह है कि किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढें उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें.

Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
YouTube चैनलसब्सक्राईब करें
Telegram चैनलज्वाईन करें
Facebook पेजलाईक करें

Leave a Comment